कोलकाता : भारतीय स्टेट बैंक, विश्व बाज़ार इकाई, कोलकाता में हिंदी पखवाड़ा 2025 के उपलक्ष्य में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिंदी पखवाड़ा के सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता चंचल कुमार मिश्रा, उप महाप्रबंधक (प्रणाली एवं परिचालन) एवं सुमित बहादुर सिन्हा, उप महाप्रबंधक (निधि प्रबंधन) द्वारा की गयी। कार्यक्रम में एसबीआई के वरिष्ठ अधिकारीगण सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

चंचल कुमार मिश्रा ने राजभाषा कार्यान्वयन के प्रसार में हिंदी पखवाड़ा के योगदान पर प्रकाश डाला तथा सभी स्टाफ सदस्यों को हिंदी में अधिकाधिक कार्य करने को प्रोत्साहित किया। सुमित बहादुर सिन्हा ने राजभाषा विभाग, भारत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशानिर्देशों पर चर्चा की तथा भाषा के क्षेत्र में होने वाले विकास से सभी को अवगत कराया। इस सांस्कृतिक संध्या में हिंदी गीत गायन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें बैंक के सदस्यों ने भारी संख्या में सहभागिता की।साथ ही, वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान हिंदी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बैंक के सदस्यों एवं विभागों को राजभाषा शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

राजभाषा शील्ड प्राप्त करते हुए विजेता स्टाफ सदस्य
कार्यक्रम का संचालन नीतू सिंह, उप प्रबंधक (राजभाषा) तथा धन्यवाद ज्ञापन उपेंद्र कुमार पटेल, सहायक महाप्रबंधक (मा. सं.) द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए एसबीआई के स्टाफ सदस्य
________________________________________________________________________________________________________________________


