कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि उसकी 100-दिवसीय रोज़गार योजना, कर्मश्री, का नाम अगले वित्तीय वर्ष से ‘महात्माश्री’ कर दिया जाएगा। राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह नोटिफिकेशन राज्यपाल सी वी आनंद बोस की मंज़ूरी के बाद जारी किया गया। राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “नाम बदलने से न केवल महात्मा गांधी की विरासत सुरक्षित रहेगी, बल्कि हमारा राज्य कार्यक्रम भी जन कल्याण की भावना के अनुरूप होगा।” बता दें कि लोकभवन ने इस पर अपनी मुहर लगा दी है।
______________________________________________________________________________________________________________


