कोलकाता : नॉलेज सिटी के अधिकारियों ने शनिवार दोपहर को कोलकाता प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। हर साल की तरह इस साल भी कोलकाता के पास डायमंड हार्बर रोड पर नॉलेज सिटी में पांच दिन का पौष मेला लगने जा रहा है। पौष मेला 2026, 1 जनवरी से 5 जनवरी तक नॉलेज सिटी के परिसर में शांतिनिकेतन की तरह प्रकृति की गोद में लगेगा। इस मेले के दिन हर दिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अलग-अलग कल्चरल प्रोग्राम के ज़रिए मनाए जाएंगे। इस साल, 235 से ज़्यादा कल्चरल ऑर्गनाइज़ेशन इस मेले में हिस्सा ले रहे हैं। पौष मेले के मौके पर नॉलेज सिटी का परिसर डांस, म्यूज़िक, कविता, ड्रामा, कमेंट्री और टैलेंटेड लोगों के टैलेंट से भर जाएगा। इस मेले में कई कवि, कलाकार और लेखक हिस्सा ले रहे हैं।

____________________________________________________________________________________________________________________


