कोलकाता : राइस विला ग्रुप ने अपनी 10वीं वर्षगांठ बतौर राइस विला उत्सव मनायी। कार्यक्रम का थीम पश्चिम बंगाल में कृषि और भारत की कृषि विकास यात्रा। “इट्स टाइम टू फ्लाई” रखा गया था। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथी पधारे कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट (एसएमपीके) के उपाध्यक्ष सम्राट राही ने कहा कि मैं गत वर्ष भी वार्षिक कार्यक्रम में शामिल हुआ था मैं देख रहा हूं कि राइस विला देश, राज्य व श्याम प्रसाद मुखर्जी पोर्ट ट्रस्ट, कोलकाता के लिए जो लगातार योगदान दे रहे है वो सराहनीय है। मैं चाहता हूं कि राइस विला नई ऊचाईयों पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि बंगाल चावल उत्पादक हब है हमें इस अवसर से लाभ उठाना चाहिए और इसे ज्यादा से ज्यादा एक्सपलोर करना चाहिए ताकि हम ज्यादा से ज्यादा चावल का उत्पादन कर सकें और ज्यादा से ज्यादा निर्यात कर सकें। हमारे पोर्ट में राइस स्टोरेज के लिए बहुत सारे छूट और रियायतें है और हम आशा करते है कि हमारा उत्पाद ज्यादा से ज्यादा देशों में पहुंचेगा और बाकि प्रदेशों में भी पहुंचेगा।

इस दौरान राही ने राइस विला के थीम ‘बीराइस पॉसीबल’ कि सराहना की इसके माध्यम से उन्होंने कहा कि जितना भी फूड वेस्ट होता है उसके प्रति हमें जिम्मेवार होना चाहिए। हम चाहते है कि राइस विला इसको राष्ट्रीय स्तर पर ले जाए। बहुत सारे लोगों को भोजन नहीं मिल पाता है खाना नहीं मिल पाता है अगर हम फूड वेस्ट को कम करें या इसको डायवर्ट करें तो कईयों को भर पेट खाना मिल पाएगा। राइस विला बहुत सारे बिंदूओं पर काम कर रही है इसके लिए मेरी शुभकामनाएं। इस अवसर पर राइस विला ग्रुप के सीईओ सूरज अग्रवाल ने राइस विला परिवार से जूड़े सभी लोगों का धन्यवाद दिया।
_____________________________________________________________________________________________________________________


