कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस ने राज्यसरकार से बीएलओ की सुरक्षा समेत कई जरूरी सिस्टम बनाने की अपील की है । यह जानकारी लोकभवन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है। बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को देखते हुए, जिसमें कहा गया है कि ‘बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLOs) को सुरक्षा दी जाए और पश्चिम बंगाल में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के काम में रुकावट न आए’ और यह भी कि कोर्ट ने कथित तौर पर चुनाव आयोग से इन मुद्दों पर ध्यान देने को कहा है, यह कहते हुए कि “अराजकता की इजाज़त नहीं दी जा सकती” और अगर BLOs को धमकाया या रोका गया तो स्थिति को गंभीरता से लिया जाएगा’, राज्यपाल ने राज्य सरकार से यह पक्का करने के लिए ज़रूरी सिस्टम बनाने की अपील की है कि न तो BLOs को ‘धमकाया’ जाए और न ही ज़रूरी SIR प्रोसेस में किसी भी तरह से रुकावट आए।
राज्यपाल ने राज्य सरकार को ये सुझाव दिए हैं:-
(1) चूंकि BLOs ज़मीनी लेवल पर काम कर रहे हैं, इसलिए ज़िला प्रशासन को गांवों, कस्बों और शहरों में बूथ लेवल पर उन्हें सुरक्षा देने का निर्देश दिया जा सकता है।
(2) राज्य पुलिस को निर्देश दिया जाए कि वह BLOs के साथ उनके गिनती के काम में जाने के लिए बूथ लेवल पर काफ़ी संख्या में पुलिस वाले तैनात करे। (3) बीएलओ को आवश्यक बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना ताकि वे अपने कार्यों का निर्बाध रूप से निर्वहन कर सकें।
source : OSD
______________________________________________________________________________________________________________________


