कोलकाता : पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (West Bengal School Service Commission) भर्ती घोटाले के मुख्य आरोपी पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी (partha chaterjee) को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) द्वारा 23 जुलाई, 2022 को गिरफ्तार किए जाने के तीन साल से भी ज़्यादा समय बाद मंगलवार को ज़मानत मिल गई।
पिछले 203 दिनों से दक्षिण-पूर्व कोलकाता के मुकुंदपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती चटर्जी को ज़मानत बांड जमा करने के बाद न्यायिक हिरासत से रिहा कर दिया गया।
सीबीआई (CBI) द्वारा जाँच किए जा रहे संबंधित मामलों में सोमवार को एक निचली अदालत के समक्ष गवाहों से पूछताछ पूरी होने के बाद उनकी रिहाई हुई।
उन्हें पहले ईडी के मामलों में ज़मानत दी गई थी, जबकि बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें संबंधित सीबीआई मामलों में इस शर्त पर ज़मानत दी थी कि जब तक एजेंसी गवाहों से पूछताछ पूरी नहीं कर लेती, तब तक उन्हें रिहा नहीं किया जाएगा।
_______________________________________________________________________________________________________________________

