कोलकाता : भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (The Geological Survey of India) ने आज मंगलवार को जीएसआई (GSI) के केंद्रीय मुख्यालय, कोलकाता में वीएमएफ टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (VMF Technology India Pvt. Ltd), मुंबई के साथ एक समझौता ज्ञापन (MOA) पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता ज्ञापन जीएसआई के गैर-सार्वजनिक ड्रिलिंग डेटाबेस का उपयोग करके महत्वपूर्ण खनिजों के अन्वेषण में वीएमएफ की उपग्रह-आधारित प्रत्यक्ष पहचान तकनीक की क्षमताओं के परीक्षण के लिए है। इस समझौता ज्ञापन पर जीएसआई के उप-महानिदेशक आर. बालाजी और वीएमएफ टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सह-संस्थापक एवं निदेशक तनिश मुलराज छेड़ा ने जीएसआई के महानिदेशक असित साहा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में हस्ताक्षर किए।
The Geological Survey of India signed a Memorandum of Agreement (MoA) with VMF Technology India Pvt. Ltd., Mumbai on 04.11.2025 at GSI, Central Headquarters, Kolkata, for testing the capabilities of VMF’s satellite-based direct detection technology in exploration of critical… pic.twitter.com/AJMa3bXsHj
— Geological Survey of India (@GeologyIndia) November 4, 2025
_________________________________________________________________________________________________________________


