कोलकाता : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को कहा कि दुनिया भर के उद्यमी भारत में निवेश कर रहे हैं। उन्होंने देश को सबसे आकर्षक निवेश स्थल बताया, क्योंकि यहां व्यापार करने के लिए हर जरूरी संसाधन उपलब्ध है। बिरला ने कहा, ‘‘हमारे देश में मानव संसाधन की प्रचुरता, तेज बुनियादी ढांचागत प्रगति और उत्कृष्ट सड़क एवं रेल संपर्क, भारत की विकास की गति को दर्शाते हैं।’’ उन्होंने कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम में बंगाल का योगदान सर्वविदित है। बिड़ला ने कहा, “बंगाल के बारे में जितना कहा जाए, कम है।”
ओम बिरला ने कहा, “लोकतंत्र की यात्रा में, 1952 से पहले के चुनावों से लेकर आज तक, लोकतंत्र में लोगों की भागीदारी देखी गई है। सत्ता परिवर्तन हुए हैं। फिर भी भारत में लोकतंत्र की ताकत बढ़ी है।” अध्यक्ष ने कहा, “भारत में उपलब्ध संसाधनों की मात्रा और जिस तरह से बुनियादी ढाँचे – सड़क, रेलवे और हवाई – का विस्तार हो रहा है, उससे देश की आर्थिक प्रगति तेज़ी से हो रही है।”
भारत की विविधता को इसकी सबसे बड़ी ताकत बताते हुए, बिरला ने कहा कि यह देश अपनी लोकतांत्रिक प्रथाओं और पारदर्शी शासन व्यवस्था के कारण वैश्विक निवेशकों के केंद्र के रूप में उभरा है। बिरला ने कहा, “हमने विविधताओं से भरे देश की आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ मनाई है और लोकतंत्र अक्षुण्ण रहेगा। देश में आर्थिक और सामाजिक दृष्टिकोण से तेज़ी से बदलाव हो रहे हैं और भविष्य में भी बदलाव होंगे।”
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, “ब्रिटिश काल में कोलकाता देश की आर्थिक राजधानी थी।” उन्होंने बंगाल और कोलकाता के गौरवशाली अतीत का बखान करते हुए बंगाल के समृद्ध इतिहास, संस्कृति, साहित्य और जीवन के सभी क्षेत्रों में इसके योगदान का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा, “सुधारवादियों और शिक्षाविदों ने दुनिया को भारत की संस्कृति और इतिहास का संदेश दिया।”
________________________________________________________________________________________________________________


