नयी दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज (6 अक्टूबर, 2025) राष्ट्रपति भवन में वर्ष 2022-23 के लिए माई भारत – राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार प्रदान किए। मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में वर्ष 2022-23 के लिए MY भारत – राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार प्रदान किए। युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा 1993-94 में स्थापित यह पुरस्कार समाज सेवा, सामुदायिक विकास और राष्ट्र निर्माण के क्षेत्र में युवाओं के उत्कृष्ट योगदान को सम्मानित करता है।
माई भारत – राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) भारत सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है। इसका उद्देश्य स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा के माध्यम से छात्रों के व्यक्तित्व और चरित्र का विकास करना है। यह योजना 1969 में महात्मा गांधी के जन्म शताब्दी समारोह के दौरान शुरू की गई थी।
युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा 1993-94 में स्थापित माई भारत-एनएसएस पुरस्कार, समाज सेवा, सामुदायिक विकास और राष्ट्र निर्माण के क्षेत्र में युवाओं के उत्कृष्ट योगदान का सम्मान करते हुए उत्सव मनाता है।
President Droupadi Murmu presented the MY Bharat – National Service Scheme Awards for the year 2022-23 at Rashtrapati Bhavan.
The Award, instituted by the Ministry of Youth Affairs and Sports in 1993-94, honours and celebrates the outstanding contributions of youth in the fields… pic.twitter.com/WbQ66J8HcK— President of India (@rashtrapatibhvn) October 6, 2025
_______________________________________________________________________________________________