कोलकाता : कोलकाता पुलिस ने मंगलवार को बताया कि दुर्गापूजा को ध्यान में रखते हुए कोलकाता की पुरानी हवेलियों के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, जहां देवी दुर्गा की मूर्तियों को करोड़ों रुपये के सोने के आभूषणों से सजाया गया है और हर दिन लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।
पुलिस ने बताया कि इन सभी ‘बोनेडी (कुलीन) बाड़ियों’ में मुख्य रूप से आभूषणों की सुरक्षा के लिए सशस्त्र पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस ने बताया कि इनमें बारिशा स्थित सवर्ण रॉयचौधरी परिवार का घर, शोभाबाजार राजबाड़ी, मल्लिक बाड़ी, लाहा बाड़ी और बीडन स्ट्रीट स्थित भोलानाथ धाम शामिल हैं।
__________________________________________________________________________________________________________________