कोलकाता : पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है देशभर से यहां लोग विभिन्न पूजा पंडालों में मां दूर्गा के दर्शन करने और पंडालों की भव्यता देखने आते है इसके लिए कई साधन का उपयोग करते है जिसमें से एक है मेट्रो रेलवे। मेट्रो रेलवे विभिन्न स्टेशनों पर #स्वच्छताहीसेवा अभियान और सफाई अभियान चला रहा है और यात्रियों से पेपर लैश टिकट लेने की अपील कर रहा है। एक्स पर पोस्ट कर मेट्रो रेलवे ने यह आग्रह किया है कि #स्मार्टकार्ड/मोबाइल क्यूआर टिकट का उपयोग कर करें ।
एक्स पोस्ट पर लिखा है
मेट्रो रेलवे विभिन्न स्टेशनों पर #स्वच्छताहीसेवा अभियान और सफाई अभियान चला रहा है। यात्रियों से #आमारमेट्रो को साफ रखने और #स्मार्टकार्ड/मोबाइल क्यूआर टिकट का उपयोग करने का आग्रह किया गया है, जिसके लिए आमार कोलकाता मेट्रो ऐप के माध्यम से 5% बोनस मिलेगा।
#MetroRailway has been observing #SwachhataHiSeva campaign & cleaning drives going on at different stations. Commuters have been urged to keep #AamarMetro clean & use #SmartCards /Mobile QR tickets with 5% #bonus via Aamar Kolkata Metro app. @RailMinIndia @RailwaySeva… pic.twitter.com/G7FqAnE702
— Metro Railway Kolkata (@metrorailwaykol) September 28, 2025
__________________________________________________________________________________________________