कोलकाता : राजधानी दिल्ली में एक बार फिर टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया (TV9 Festival of India 2025) की धूम मचने वाली है I इस साल 2025 में फेस्टिवल का तीसरा एडिशन होस्ट किया जा रहा है I इस बार आपको इस इवेंट में म्यूजिक, डांस और फूड्स के साथ बहुत कुछ एक्सप्लोर करने को मिलेगाI जहां आप अपनी फैमिली, फ्रेंडस और पार्टनर के साथ जाकर इवेंट को एंजॉय कर सकते हैंI इस बार “टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया” काफी बड़े लेवल पर आयोजित किया जा रहा है. जहां कई नामी सिंगर भी अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले हैंI
इसके अलावा आप यहां शॉपिंग से लेकर देश के कई मजेदार फूड्स का स्वाद चख सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि ये इवेंट कब और कहां आयोजित हो रहा है और किस दिन आपको मशहूर सिंगर की परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी.
कब और कहां आयोजित हो रहा फेस्टिवल ?
“टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया” की शुरुआत 28 सितंबर से होने जा रही है. ये इवेंट 2 अक्टूबर तक चलने वाला हैI इवेंट दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा हैi इस इवेंट को लेकर टीवी9 के सीओओ के विक्रम कहते हैं कि- “पिछले 2 फेस्ट की सक्सेस को देखते हुए इस बार हम इसका तीसरा एडिशन आयोजित कर रहे हैंI इस साल हम लाइव म्यूजिक, सेलिब्रिटी डांडिया नाइट्स और भव्य दुर्गा पूजा समारोह के साथ इसे और भी शानदार बनाने की कोशिश कर रहे हैंI जहां आपको फूड्स स्टॉल्स, कल्चर, फेस्टिविटी का संगम देखने को मिलेगाI
▶️संस्कृति, संगीत और स्वाद का संगम…
▶️ #Delhi में 28 सितंबर से शुरू होगा TV9 फेस्टिवल ऑफ इंडियाWhat’s waiting for you?
🔥 India’s Biggest Durga Puja Pandal
🎤 Electrifying musical concerts ft. Sachet-Parampara & Shaan
🛍️ Global Exhibition & Shopping Bazaar
💃 Non-stop… pic.twitter.com/MXYo8nHYjR— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) September 18, 2025
___________________________________________________________________________________________________