कोलकाता : बिरला कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Birla Corporation Limited) ने कहा कि कोलकाता की एक अदालत ने एकपक्षीय आदेश पारित करते हुए कंपनी को अपनी आगामी 105वीं वार्षिक आम बैठक में ‘ऑर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन’ से संबंधित प्रस्ताव पर मतदान से रोक दिया है।
एजीएम 15 सितंबर को होने वाली है। ‘ऑर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन’ एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो किसी कंपनी के आंतरिक संचालन, नियमों और विनियमों को परिभाषित करता है। इसमें निदेशकों की जिम्मेदारियां, वित्तीय रिकॉर्ड का प्रबंधन और शेयरधारकों के अधिकार शामिल हैं।
📢 Birla Corporation Limited
BSE: 500335
Potential Impact: NegativeCourt Injunction on Adoption of New Articles of Association
1. An ex-parte ad-interim order of temporary injunction was issued by the Hon’ble Civil Judge (Sr. Division), 1st Court, Alipore.
2. The injunction…— Decoding Stock Market (@RaviSharda11) September 12, 2025
_________________________________________________________________________________________________________