कोलकाता : विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को प्रदर्शितकरने की मांग को लेकर शनिवार को राज्य के उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा में लोगों के एक समूह ने सिनेमाघर के सामने प्रदर्शन किया ।
बता दें कि अग्निहोत्री की फिल्मों की श्रृंखला तीसरी और अंतिम फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ अगस्त 1946 के कलकत्ता नरंसहार को दर्शाती है, जो मुस्लिम लीग की ‘डायरेक्ट एक्शन डे’ के आह्वान के कारण शुरू हुआ था। इसके परिणामस्वरूप व्यापक सांप्रदायिक हिंसा हुई थी और बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए थे।
Finally, Bengalis in Bengal are protesting at cinema halls against the unofficial ban of #TheBengalFiles.
You can also protest by tagging all big multiplex chains. pic.twitter.com/VeJermEhPd
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) September 6, 2025
___________________________________________________________________________________________________________________