कोलकाता : कोलकाता मेट्रो 25 अगस्त से ब्लू लाइन (दक्षिणेश्वर-शहीद खुदीराम) पर 284 ट्रेनों का संचालन करेगी, जिससे सप्ताह के दिनों में सेवाओं में वृद्धि होगी।142 अप व 142 डाउन ट्रेनों का आवागमन होगा। मेट्रो रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार पहले सप्ताह के दिनों में 262 ट्रेन चलती थीं।
______________________________________________________________________________________________________