कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने चुनाव आयोग (election Commission) द्वारा कराए जा रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की आलोचना जारी रखते हुए बुधवार को कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार वास्तव में इस प्रक्रिया का समर्थन करती हैं तो उन्हें तुरंत लोकसभा भंग कर देनी चाहिए। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी में दूसरे नंबर के नेता माने जाने वाले अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को जोर देकर कहा था कि ‘‘निर्वाचन आयोग चुनिंदा तौर पर यह नहीं कह सकता’’ कि कुछ राज्यों में मतदाता सूचियां ठीक हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल में त्रृटिपूर्ण हैं।
____________________________________________________________________________________________________________________