कोलकाता : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी द्वारा बंगाली स्मिता को लेकर कड़े रुख के मद्देनजर कोलकाता तथा न्यूटाउन में बांग्ला भाषा में साईनबोर्ड अनिवार्य कर दिया गया है। कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हाकिम ने ‘टॉक टू मेयर‘ कार्यक्रम से साफ बता दिया कि महानगर के सभी होटलों, दुकानों, रेस्टोरेंट, आईटी इमारतों समेत सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बांग्ला भाषा में लिखे साइनबोर्ड लगाने होंगे। न्यूटाउन- कोलकाता विकास प्राधिकरण (एनकेडीए) भी इसके लिए सख्त रुख अपना रहा है। न्यूटाउन में बस्तियों की संख्या बढ़ रही है। इसके साथ ही, होटल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल, आवास, विभिन्न सरकारी और निजी कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान, अस्पताल, मनोरंजन स्थल भी बढ़ रहे हैं। अब तक, शहर के ये सभी व्यावसायिक संगठन या कंपनियाँ व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए अपनी पसंद की भाषा में साइनबोर्ड और होर्डिंग लिखवाती थीं। अब उस नियम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। बंगालियों की भावनाओं का पूरा सम्मान करने के लिए एनकेडीए ने शुक्रवार को एक बोर्ड बैठक कर इस बारे में निर्णय लिया।
____________________________________________________________________________________________________