कोलकाता : गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) द्वारा स्वदेशी रूप से डिज़ाइन और निर्मित, एंटी-सबमरीन वारफेयर शैलो वाटर क्राफ्ट (एएसडब्ल्यू एसडब्ल्यूसी) का आठवाँ और अंतिम जहाज, यार्ड 3034 ( अजय ) 21 जुलाई 2025 को जीआरएसई, कोलकाता में चीफ ऑफ मैटेरियल (सीओएम) वाइस एडमिरल किरण देशमुख की उपस्थिति में लॉन्च किया गया। नौसेना की परंपरा को ध्यान में रखते हुए, प्रिया देशमुख ने जहाज का शुभारंभ किया। इस अवसर पर भारतीय नौसेना और जीआरएसई के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
अर्नाला श्रेणी का पहला जहाज 18 जून 2025 को नौसेना में शामिल किया गया था। दूसरे जहाज की डिलीवरी अगस्त 2025 में होने की योजना है। यह युद्धपोत भारतीय नौसेना की पानी के भीतर की सतर्कता, पनडुब्बी रोधी युद्ध और बारूदी सुरंग बिछाने की क्षमताओं को बढ़ाएगा । यह जहाज भूमिका निर्धारित करने वाले सेंसर जैसे कि हल माउंटेड सोनार और लो फ्रीक्वेंसी वेरिएबल डेप्थ सोनार (एलएफवीडीएस) से लैस है, और इसकी मारक क्षमता अत्याधुनिक टॉरपीडो, पनडुब्बी रोधी रॉकेट, एनएसजी-30 गन और 12.7 मिमी एसआरसीजी द्वारा प्रदान की गई है। यह जहाज डीज़ल इंजन द्वारा और वाटरजेट द्वारा संचालित है।
जहाज निर्माण, हथियारों, सेंसरों और उन्नत संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणालियों में आत्मनिर्भरता की भारतीय नौसेना की निरंतर खोज में अजय का प्रक्षेपण एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। 80% से अधिक स्वदेशी सामग्री के साथ, यह जहाज भारत सरकार की आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया पहल का प्रतीक है। यह हिंद महासागर क्षेत्र में हमारे राष्ट्रीय समुद्री हितों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण क्षमता प्रदान करेगा ।
Historic Launch: GRSE Rolls Out Final ASW SWC ‘Ajay’
Kolkata (July 21, 2025): Garden Reach Shipbuilders and Engineers (GRSE) Ltd launched the 8th and last ship in a series of Anti-Submarine Warfare Shallow Water Crafts (ASW SWCs), it is building for the Navy, on Monday, 21 July… pic.twitter.com/JWSB8bIfJ5— GRSE – Garden Reach Shipbuilders & Engineers Ltd (@OfficialGRSE) July 21, 2025
0\’;[p
_______________________________________________________________________________________________________________