कोलकाता : गुरू पूर्णिमा के अवसर पर लेकटाउन जैसोर रोड पर श्याम लेक गार्डेन में स्थित भगवती वालाा भवानी मंदिर में स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज की मूर्ति का अनावरण हुआ। श्री गुरू मूर्ति अनावरण समारोह में श्यामलेक गार्डेन रेसिडेंस वेलफियर एसोसिएशन, श्यामलेक गार्डन भक्त मंडल, श्री हनुमान मित्र संघ सेवा ट्रस्ट व काका मंडल संयोजक थे। वहीं निवेदक सामजसेवी सज्जन सराफ थे।

इस अवसर सामजसेवी सज्जन सराफ ने बताया कि यह पहली बार है जब गुरू जी की मूर्ति कोलकाता में स्थापित हुई है। उन्होंने कहा कि आज गुरू पूर्णिमा के अवसर पर मूर्ति के अनावरण के साथ पादूका पूजन और भक्तों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया है। हम सभी इस प्रांगण में गुरू जी के मूर्ति की स्थापना से बहुत उत्साहित और खुश है। इस दौरान विकाश अग्रवाल, मनीष गोयल, राज कुमार मित्तल, राजेंद्र बाजोरिया, आचार्य सत्येंद्र मोहन गौतम जी की प्रमुखता से भूमिका रहीं।

