नयी दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज राष्ट्रपति भवन के गणतंत्र मंडप में आयोजित नागरिक अलंकरण समारोह-I में वर्ष 2025 के लिये 4 पद्म विभूषण, 10 पद्म भूषण और 57 पद्म श्री पुरस्कार प्रदान किए।
इस अवसर पर उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह सहित भारत सरकार के अनेक मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
पद्म पुरस्कार विजेता कल सुबह (29 अप्रैल, 2025) राष्ट्रीय समर स्मारक (National War Memorial) पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। पद्म पुरस्कार विजेता राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री संग्रहालय का भ्रमण भी करेंगे।
समारोह के पुरस्कार विजेताओं की पूरी सूची यहाँ पर देखी जा सकती है
President Droupadi Murmu presents Padma Shri in the field of Medicine to Dr. Deshmane Vijayalaxmi. She is a renowned oncology surgeon. She is known for her contribution in the research activities related to breast cancer. She has contributed immensely to the field of oncology… pic.twitter.com/yLlTIAFqmc
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 28, 2025