कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉं सीवी आनंद बोस ने वक्फ विधेयक पारित होने के खिलाफ मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा की घटनाओं की कड़ी निंदा की है। जारी बयान के अनुसार उन्होंने कहा कि भारत की संसद – भारत के लोगों – ने विधेयक पारित किया है।
निहित स्वार्थों द्वारा उपद्रव भड़काने की स्थिति को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और इस पर अंकुश लगाया जाना चाहिए। श्री रामनवमी उत्सव का शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होना बंगाल के लोगों के बीच सौहार्द और प्रशासन, राजनीतिक दलों, मूक बहुमत, मीडिया और सभी हितधारकों की क्षमता को दर्शाता है। इसे विफल करने के किसी भी प्रयास को सख्ती से रोका जाना चाहिए। महामहिम ने सरकार को हिंसा को रोकने के लिए तुरंत साहसिक कदम उठाने और एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
सोर्स : विशेष कार्य अधिकारी
HG has strongly deplored the instances of violence reported from Murshidabad against the passage of the Waqf Bill.
The Parliament of India – the people of India – has passed by Bill.
The situation where vested interests foment trouble cannot be tolerated and should be curbed.…
— Raj Bhavan Media Cell (@BengalGovernor) April 8, 2025