नयी दिल्ली : भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) 4 मार्च, 2025 को अपना 56वां दीक्षांत समारोह आयोजित करने जा रहा है। यह कार्यक्रम नई दिल्ली स्थित आईआईएमसी के महात्मा गांधी मंच में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर आईआईएमसी के कुलाधिपति और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, रेल तथा इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
2023-24 बैच को डिप्लोमा और उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए दीक्षांत समारोह
दीक्षांत समारोह में 2023-24 बैच के 9 पाठ्यक्रमों के 478 विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। समारोह के दौरान आईआईएमसी नई दिल्ली और इसके पांच क्षेत्रीय परिसरों- ढेंकनाल, आइजोल, अमरावती, कोट्टायम और जम्मू के छात्रों को डिप्लोमा प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, 36 उत्कृष्ट छात्रों को विभिन्न पदक और नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर विशिष्ट संकाय सदस्य और अतिथि उपस्थित रहेंगे, जो मीडिया और संचार शिक्षा में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए आईआईएमसी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करेगा।
आईआईएमसी मीडिया लीडर्स को तैयार कर रहा है
आईआईएमसी भारत का प्रमुख मीडिया प्रशिक्षण संस्थान है जो मीडिया और संचार के क्षेत्र में शिक्षा प्रदान करता है। 1965 में स्थापित आईआईएमसी हिंदी पत्रकारिता, अंग्रेजी पत्रकारिता, विज्ञापन और जनसंपर्क, रेडियो और टेलीविजन पत्रकारिता, डिजिटल मीडिया, ओडिया पत्रकारिता, मराठी पत्रकारिता, मलयालम पत्रकारिता और उर्दू पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रदान करता है। इसके अलावा, वर्ष 2024 में डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी का दर्जा मिलने के बाद, मीडिया बिजनेस स्टडीज और स्ट्रेटेजिक कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम भी शुरू किए गए हैं।
🎓 𝑰𝑰𝑴𝑪 56𝒕𝒉 𝑪𝒐𝒏𝒗𝒐𝒄𝒂𝒕𝒊𝒐𝒏 | 𝑩𝒂𝒕𝒄𝒉 2023-24 🎓
Join us as we celebrate your achievements at the 56th Convocation on 4th March 2025 at IIMC New Delhi! ✨
📌 Confirm your attendance: https://t.co/6Hl587qniT#IIMC56thConvocation @MIB_India @EduMinOfIndia pic.twitter.com/gQlB3a3160
— Indian Institute of Mass Communication (@IIMC_India) February 13, 2025