कोलकाता : भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (Geological Survey of India) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंटस पर 175वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता की जानकारी साझा की है ।
जीएसआई ने सोशल मीडिया अकाउंटस एक्स पर लिखा …..
कैनवास पर कला और इतिहास का मिलन!
जीएसआई की 175वीं वर्षगांठ के अवसर पर जीएसआई द्वारा गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट के छात्रों के साथ सीएचक्यू, कोलकाता में विरासत भवनों को प्रदर्शित करने वाली एक ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता के दौरान जीएसआई के महानिदेशक श्री असित साहा ने कलाकारों की रचनात्मक दृष्टि की प्रशंसा की और जीएसआई की समृद्ध विरासत के प्रति अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की।
Art Meets History on Canvas!
As part of GSI’s 175th anniversary celebrations, a drawing competition showcasing heritage buildings at CHQ, Kolkata, was organized by GSI with students from the Government College of Art & Craft. While walking through the competition, Shri Asit Saha,… pic.twitter.com/0GXOPXMUcD— Geological Survey of India (@GeologyIndia) March 1, 2025