नई दिल्ली : शेख हसीना (Sheikh Hasina) के प्रत्यर्पण के लिए ढाका लगातार नई दिल्ली पर दबाव बना रहा है लेकिन नई दिल्ली ने उस दबाव को महत्व न देते हुए शेख हसीना की वीजा अवधि बढ़ा दी
कल, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने जुलाई में विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों की हत्या और गायब होने के आरोपी शेख हसीना सहित 97 लोगों के पासपोर्ट रद्द कर दिए। यूनुस सरकार के इस फैसले के तुरंत बाद नई दिल्ली की वीजा अवधि बढ़ाने का फैसला सामने आया
शेख हसीना पिछले साल 5 अगस्त से भारत में हैं बांग्लादेश में छात्र आंदोलन के दबाव के कारण शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और भारत में शरण ले ली
बांग्लादेश के अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायाधिकरण (आईसीटी) ने हसीना सहित उनके कार्यकाल के कई मंत्रियों, सरकारी अधिकारियों, सैन्य और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। हसीना को 12 फरवरी तक बांग्लादेश में पेश होने का आदेश दिया गया है सूत्रों के मुताबिक, बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने पिछले महीने हसीना के प्रत्यर्पण के लिए भारत सरकार को एक राजनयिक नोट भेजा था।