नयी दिल्ली : चीन और नेपाल में मंगलवार की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 9 बजकर 5 मिनट पर (चीनी समयानुसार) दक्षिण-पश्चिम चीन के शिजांग स्वायत्त क्षेत्र के शिगात्से शहर के डिंगरी काउंटी के पास 6.8 तीव्रता का भूकंप आया है। तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के शिज़ांग में भूकंप से 32 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है
नौ लोगों की मौत की पुष्टि
चीन में भूकंप की वजह से अब तक नौ लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं नेपाल के समय के हिसाब से मंगलवार सुबह 6 बजकर 52 मिनट पर राजधानी काठमांडू और आसपास के इलाकों में भूकंप आया। भूकंप के झटके काठमांडू के साथ-साथ धाडिंग, सिंधुपालचौक, कावरे, मकवानपुर और कई आसपास के जिलों में महसूस किए गए।
नेपाल में भी भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 7.1 रही
नेपाल के समय के हिसाब से मंगलवार सुबह 6 बजकर 52 मिनट पर राजधानी काठमांडू और आसपास के इलाकों में भूकंप आया। भूकंप के झटके काठमांडू के साथ-साथ धाडिंग, सिंधुपालचौक, कावरे, मकवानपुर और कई आसपास के जिलों में महसूस किए गए।नेपाल में भी भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 7.1 रही है। नेपाल की सीमा के पास तिब्बत में भी भूकंप आया। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया है कि नेपाल के लोबुचे से 90 किलोमीटर उत्तर पूर्व में 7.0 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र 10.0 किलोमीटर की गहराई पर था।
भारत में महसूस हुए झटके
नेपाल (nepal) से लगे बिहार (bihar) के साथ-साथ पश्चिम बंगाल (west bengal) के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। फिलहाल जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
32 killed following earthquake in Xizang in Tibet Autonomous Region
Read @ANI story | https://t.co/qrqMarIJSv#Earthquake #Xizang #Tibetautonomousregion pic.twitter.com/5oSYC8cyB5
— ANI Digital (@ani_digital) January 7, 2025