नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर (jammu-kashmir) के बांदीपोरा (bandipora) जिले में सेना के जवानों को लेकर जा रहा एक आर्मी (army) का ट्रक हादसे (Truck Accidents) का शिकार हो गया। ट्रक ऊंची पहाड़ी से नीचे गहरी खाई में गिर गया, जिसके बाद तीन जवानों की मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य घायल हैं। यह घटना बांदीपोरा जिले के वुलर व्यूप्वाइंट के पास हुई है। बांदीपोरा के जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ मसरत इकबाल वानी ने कहा, “पांच घायलों को यहां लाया गया था, जिनमें से दो की पहले ही मौत हो चुकी थी। अन्य घायलों की हालत गंभीर थी जिन्हें आगे के इलाज के लिए श्रीनगर रेफर किया गया है।” वहीं, बाद में एक और घायल जवान की मौत हो गई। इस दुर्घटना में अब तक तीन जवान की मौत हो चुकी है।
यह हादसा तब हुआ, जब एक मोड़ पर ट्रक को मोड़ने की कोशिश करते समय ट्रक के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। इसके बाद ट्रक पहाड़ी से सीधा नीचे खाई में जा गिरा। दुर्घटना के तुरंत बाद जवानों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तीन की जान नहीं बचाई जा सकी। वहीं, दो का इलाज अस्पताल में चल रहा है। सैनिकों को गंभीर चोटें आई हैं।
पिछले साल 24 दिसंबर को भी जम्मू-कश्मीर में सेना की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। पुंछ जिले में सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर 300 फीट गहरी खाई में गिर गया था, जिससे पांच सैनिकों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि दुर्घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि चालक ने सड़क के मोड़ पर वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। यह दुर्घटना घरोआ इलाके में उस समय हुई जब छह वाहनों का काफिला जिले के बनोई की ओर जा रहा था।
#WATCH | Jammu and Kashmir: 3 soldiers lost their lives, 3 injured after an Army vehicle veered off the road and plunged into a deep gorge near the Wular Viewpoint in the Bandipora district
(Visuals from the spot) pic.twitter.com/Bi7m2bCvLg
— ANI (@ANI) January 4, 2025