मोचन संवाददाता, कोलकाता : अगर आप में हुनर है तो आपको शिक्षा प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता है क्योंकि देश में ऐसी बहुत से प्रसिद्ध व भरोसेमंद संस्थाएं है जो हुनरमंद बच्चों के साथ के लिए हमेशा तैयार रहती है उनमें से ही एक है आकाश बायजूस (Akash Byju’s) जो अपने प्रमुख प्रवेश परीक्षा ANTHE (आकाश नेशनल टैलेंट हंट परीक्षा) 2023 के माध्यम से देश भर के बच्चों को 100 प्रतिशत तक की शिक्षा नि:शुल्क प्राप्त करवाकर उनको उनके मंजिल की और बढ़ने में सहायता करती है।
14 वां संस्करण किया गया लॉन्च
NEET (UG) और JEE के लिए परीक्षा की तैयारी में राष्ट्रीय अग्रणी, आकाश बायजूस ने आज अपने प्रमुख प्रवेश परीक्षा ANTHE (आकाश नेशनल टैलेंट हंट परीक्षा) 2023 का 14 वां संस्करण लॉन्च (14th edition launched) किया। आज संवाददातओं को संबोधित करते हुए, बीना अग्रवाल (मुख्य समन्वयक) ने कहा….
, देबज्योति मजूमदार (डीन) ने कहा….
राजू सिंह (महाप्रबंधक-प्रवेश) ने कहा….
सुदीप्त चौधरी (मुख्य विपणन अधिकारी) ने कहा….
लाखों छात्रों की आकांक्षाओं को पूरा करने में उत्प्रेरक रहा ANTHE : माहेश्वरी
ऑनलाइन के माध्यम से आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) के सीईओ, अभिषेक माहेश्वरी ने कहा, “ANTHE सपनों और क्षमताओं के बीच अंतर को पाटकर लाखों छात्रों की आकांक्षाओं को पूरा करने में उत्प्रेरक रहा है। 2010 में अपनी स्थापना के बाद से, हमने स्थान की बाधाओं को तोड़ते हुए देश भर में योग्य छात्रों तक अपने कोचिंग के अवसरों का विस्तार करने का प्रयास किया है। ANTHE छात्रों के लिए NEET और IIT-JEE परीक्षाओं की तैयारी अपनी गति से करने के द्वार खोलता है, चाहे वे कहीं भी हों। हम ANTHE 2023 में मजबूत भागीदारी की आशा करते हैं और छात्रों को एक आशाजनक भविष्य के करीब लाने के हमारे मिशन में दृढ़ रहें।”
ANTHE 2023 के बारें में :
आज आकाश बायजूस ने अपना ANTHE (आकाश नेशनल टैलेंट हंट परीक्षा) 2023 की शुरूआत कर दी है इसके तहत देशभर के किसी भी श्रेणी के 7वीं से 12वीं तक के बच्चे ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन कर व परीक्षा में सबसे ज्यादा नंबर से उत्तीर्ण होकर इस स्कॉलरशिप को प्राप्त कर सकते है। प्रवेश परीक्षा 7 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से 26 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में सुबह 9 से रात 9 बजे तक आयोजित होगी। बच्चे ऑनलाइन www.aakash.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते है। उच्च श्रेणी अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को कैश अवॉर्ड भी दिया जाएगा और कुल 100 बच्चों को नेशनल साइंस एक्सपीडिशन का हिस्सा बनने का भी मौका मिलेगा। बता दें कि ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन व परीक्षा नि:शुल्क है जबकि ऑफलाइन आवेदन परीक्षा शुल्क 100 रूपये रखी गयी है। परीक्षा में बच्चों को 40 सवाल के जवाब देने होते है। हर वर्ष 20 से 25 प्रतिशत बच्चे स्कॉलरशिप के साथ कैश अवॉर्ड भी प्राप्त करते है। संस्थान का यह स्कॉलरशिप देने का अभियान पिछले 14 वर्षों से बच्चों को शिक्षा देने में मील का पत्थर साबित हो रहा है।
संस्थान के बारें में :
वर्तमान में देश में संस्थान 350 से ज्यादा सेंटर के माध्यम से लगभग 4 लाख बच्चों को शिक्षा देती है जबकि पश्चिम बंगाल में 10 सेंटर के माध्यम से 19 हजार बच्चे शिक्षा ले रहे है। गत वर्ष 29 लाख बच्चों ने आवेदन किया था और 16 लाख बच्चों ने परीक्षा दी थी।
………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………