नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance and Corporate Affairs Minister Nirmala Sitharaman) ने शुक्रवार को राजस्थान के जैसलमेर में आगामी केंद्रीय बजट 2025-26 की तैयारियों के सिलसिले में बैठक की। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (विधानसभा सहित) के मुख्यमंत्री, मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
विचार-विमर्श
वित्त मंत्रालय ने ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी एक बयान में बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मंत्रियों के साथ बजट पूर्व परामर्श बैठक की अध्यक्षता की। सीतारमण ने राजस्थान के जैसलमेर में आयोजित इस बैठक में आगामी केंद्रीय बजट 2025-26 के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (विधानसभा सहित) के साथ विचार-विमर्श किया।
इन लोगों ने लिया हिस्सा
मंत्रालय के मुताबिक वित्त मंत्री सीतारमण के साथ बजट पूर्व परामर्श बैठक में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के साथ गोवा, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, मेघालय और ओडिशा के मुख्यमंत्री, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना के उप-मुख्यमंत्री, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री, आर्थिक मामलों और व्यय विभागों के सचिव और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि आगामी वित्त वर्ष 2025-26 का केंद्रीय बजट एक फरवरी, 2025 को संसद में पेश किए जाने की संभावना है। यह सीतारमण का लगातार आठवां बजट और मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा पूर्ण बजट होगा। बजट से भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक नीतिगत दिशा मिलेगी।
Union Minister for Finance and Corporate Affairs Smt. @nsitharaman chairs the meeting on Pre-Budget Consultation with States and Union Territories (with Legislature) for the forthcoming Union Budget 2025-26, in Jaisalmer, Rajasthan, today.
Along with Union Minister for State for… pic.twitter.com/kdR0A81hr0
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) December 20, 2024