कोलकाता : आज भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के क्षेत्रीय मुख्यालय-पूर्वी क्षेत्र, कोलकाता द्वारा नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम), कोलकाता के तत्वावधान में कोलकाता के सभी उपक्रमों के कार्मिकों हेतु हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता हिंदी व हिंदीतर भाषी कार्मिकों के लिए अलग-अलग वर्ग में आयोजित की गई ।
प्रतियोगिता का उद्घाटन माननीया क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक (पूर्वी क्षेत्र) श्रीमती निवेदिता दुबे महोदया द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर भारत सरकार के गृह मंत्रालय , राजभाषा विभाग, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय के प्रमुख श्री विचित्रसेन गुप्त, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री सुशील कुमार गुप्ता व नराकास के सदस्य सह-सचिव श्री राजेश साव भी दीप प्रज्ज्वलन में सम्मिलित हुए।
नराकास (उपक्रम), कोलकाता के तत्वावधान में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में एसके जैन कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती साधना झा, बेथुन कॉलेज की सहायक प्रोफेसर श्रीमती नमिता जायसवाल एवं बंगबासी कॉलेज की सहायक प्रोफेसर श्रीमती पूजा गुप्ता को आमंत्रित किया गया था।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर माननीया क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक महोदया व महाप्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा नराकास के सदस्य सह-सचिव व निर्णायक मंडल को स्मृति चिह्न तथा सभी प्रतिभागियों को सहभागिता पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन व समन्वय कार्य श्री अरविन्द कुमार तिवारी, सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा) व उनकी पूरी राजभाषा टीम द्वारा किया गया। प्रतियोगिता बहुत ही सफल और सार्थक रही।